दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता
दिल्ली में भूकंप के झटके के बाद किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की खबर नहीं है। पृथ्वी विज्ञान के अनुसार, पांच से कम तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना नहीं होती है। हालांकि कमजोर संरचनाओं के मामले में ऐसा नहीं है।
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली के पास था और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी और ये सुबह 9.17 बजे महसूस किया गया।
अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की खबर नहीं है। पृथ्वी विज्ञान के अनुसार, पांच से कम तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना नहीं होती है। हालांकि कमजोर संरचनाओं के मामले में ऐसा नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia