2022 में कश्मीर में 93 मुठभेड़, 42 विदेशी आतंकी समेत कुल 172 दहशतगर्द ढेर, ADGP कश्मीर ने दी जानकारी

एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा, इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी, इसके बाद जैश के 35, एचएम के 22, अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए सुरक्षाबल आतंकियों के लिए काल बने हुए हैं। साल 2022 में कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 42 विदेशी आतंकी समेत कुल 172 दहशतगर्दों को ढेर किया है। ADGP कश्मीर विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा, इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी, इसके बाद जैश के 35, एचएम के 22, अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए। इसी प्रकार इस दौरान आतंकवादी रैंकों में सौ नई भर्तियां दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत कम है। इनमें से 74 लश्कर में शामिल हुए।


इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए, 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं। नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए। एडीजीपी ने कहा, इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, 121 एके राइफलें, 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई। आईईडी, बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि 2022 में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कुल 29 नागरिकों में 21 स्थानीय (3 कश्मीरी पंडित और 15 मुस्लिम सहित 6 हिंदू) और अन्य राज्यों के 08 नागरिक शामिल हैं। बासित डार और आदिल वानी को छोड़कर इन आतंकी अपराधों में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो बच गए उन्हें जल्द ही मार गिराया जाएगा।

इस वर्ष भारी मात्रा में हथियार (360) मुठभेड़ों और मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान बरामद किए गए जिनमें 121 एके सीरीज की राइफलें, 08 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा, आईईडी, स्टिकी बम और ग्रेनेड की समय पर जब्ती से बड़ी आतंकी घटनाएं टल गईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia