बेंगलुरु में परीक्षा के दौरान कई स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी से हड़कंप! जांच में जुटी पुलिस

बम होने की धमकी स्कूलों की आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दी गई थी - हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल और हेनूर पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित विन्सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल को दी गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कुछ स्कूलों में शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा और परिसर को खाली करा दिया गया। छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

बम होने की धमकी स्कूलों की आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दी गई थी - हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल और हेनूर पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित विन्सेंट पल्लोटी इंटरनेशनल स्कूल को दी गई।

अभिभावकों के मौके पर पहुंचने से स्कूल परिसर में तनाव बढ़ गया। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और स्थिति को संभाला जा रहा है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि बम होने की धमकी किसने भेजी थी। इस घटना से अभिभावकों में दहशत फैल गई है, क्योंकि राज्य में एसएसएलसी (कक्षा 10) की परीक्षा चल रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia