दरिया-दरिया दिल्ली! भारी बारिश से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलजमाव, सड़कों पर पानी भरने से बढ़ी मुश्किलें
दिल्ली में भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली भारी बारिश के बाद दरिया-दरिया हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में जलजमाव हुआ है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से जलजमाव की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। बारिश के बाद लोधी रोड पर जलजमाव देखा गया।
कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घुटनों तक यहां पानी भर गया है।
दिल्ली के मोती बाग में भी ऐसे ही हालात हैं। बारिश के बाद यहां भी सड़क पर जलजमाव देखा गया। सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली में लगातार भारी बारिश के बाद लोधी एस्टेट इलाके में भारी जलभराव हुआ है। यह इलाका पूरी तरह जलमग्न है और वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। यह वीडियो समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर से है। इस इलाके में अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आवास भी मौजूद हैं।
भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नीचे जो वीडियो आप देख रहे हैं वह सफदरजंग इलाके, AIIMS से है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia