ड्रग्स केस: NCB ने पहले फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और दफ्तर पर मारा छापा, अब भेजा समन

एनसीबी के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री का ऑफिस और घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है। इन दोनों ही जगहों पर एनसीबी के अधिकारी सुबह ही पहुंच गए और तलाशी शुरू की। एनसीबी के मुताबिक ये छापेमारी क्रूज शिप में ड्रग्स के मामले में हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रूज शिप ड्रग्स केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने फिल्‍म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री को समन भेजा है कि वह शनिवार को मुंबई में हाजिर हों। इसे पहले NCB ने इम्तियाज के घर और बांद्रा स्थित ऑफिस पर छापेमारी की। एजेंसी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने इस मामले में ज्‍यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

एनसीबी के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री का ऑफिस और घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है। इन दोनों ही जगहों पर एनसीबी के अधिकारी सुबह ही पहुंच गए और तलाशी शुरू की। एनसीबी के मुताबिक ये छापेमारी क्रूज शिप में ड्रग्स के मामले में हुई है।

इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। शाहरुख खान को जमानत नहीं मिली है। इसके बाद आर्यन को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया।

बता दें, खत्री का नाम पिछले साल तब लाइमलाइट में आया था जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी। दिवंगत ऐक्‍टर की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सारोगी ने दावा किया था कि खत्री ने सुशांत और रिया चक्रवर्ती को ड्रग्‍स सप्‍लाई किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia