दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के ऊपर देखा गया ड्रोन, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाम करीब 4.46 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन से सूचना मिली कि वहां एक कर्मचारी, जो मुख्यमंत्री आवास में लॉन में बैठा था, उसने आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा है।
राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाम करीब 4.46 बजे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन से सूचना मिली कि वहां एक कर्मचारी, जो मुख्यमंत्री आवास में लॉन में बैठा था, उसने आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा है।
डीसीपी ने बताया कि सूचना पर आनन-फानन में आला अफसरों समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। डीसीपी ने कहा कि हालांकि, उस समय कोई ड्रोन दिखाई नहीं दे रहा था। सीएम के कैंप कार्यालय से एक लिखित सबमिशन प्राप्त हुआ है और मामले में एक कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia