हैनीट्रैप में फंसा DRDO साइंटिस्ट का RSS से कनेक्शन? कांग्रेस ने पूछा- पेगासस कहां हैं, इस खबर पर मीडिया क्यों चुप है?
कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि, पीएम के नाक के नीचे डीआरडीओ का पदाधिकारी जो आरएसएस से जुड़ा है वो पाकिस्तान को जानकारी भेज रहा है। सवाल है कि पेगासस कहां हैं? इस खबर पर मीडिया क्यों चुप है?
महाराष्ट्र के पुणे में चार दिन पहले एटीएस की गिरफ्त में आए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एजेंट को सूचनाएं देने वाला प्रदीप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और संस्कार भारती संगठन से भी जुड़ा था। आरोप है कि उसने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां मुहैया कराईं।
इस मुद्दे पर अब कांग्रेस ने मोदी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कुरुलकर की पुरानी तस्वीरों, वीडियो को दिखाकर कहा कि ये शख़्स चार पीढ़ियों से आरएसएस से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि, कुरुलकर संस्कार भारती के संगठन मंत्री रह चुके हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और खबर गायब है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ सीधे पीएम के अंदर में आता है। घटना में शामिल शख्स संघ से जुड़ा है, इसलिए मीडिया से खबर गायब है। उन्होंने सवाल किया कि अगर ये शख्स किसी अन्य पार्टी से जुड़ा होता तो क्या होता? वहीं, जब प्रदीप कुरुलकर पकड़ा गया तो संघ ने कहा- इससे हमारा कोई नाता नहीं है। यही संघ की असलियत है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “कहीं प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मैंने डेटा इतना सस्ता कर दिया कि पाकिस्तान तक डेटा जा रहा है। मोदी जी, हर बात का श्रेय लेते हैं तो इस बात का क्रेडिट कौन लेगा? मेरे देश की संवेदनशील सूचनाएं एक संघी दुश्मन देश को दे रहा है और कोई बात तक नहीं हो रही।“
खेड़ा ने आगे कहा कि जिस डीआरडीओ को नेहरू जी ने बनाया, जिस रिसर्च लैब को इंदिरा जी ने बनाया। उसमें संघ से जुड़ा जासूस बैठा है जो दुश्मन को हमारी सारी जानकारी दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने इस महान संस्थान को बनाया और संघ के लोग उसी डीआरडीओ में आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि, पीएम के नाक के नीचे डीआरडीओ का पदाधिकारी जो आरएसएस से जुड़ा है वो पाकिस्तान को जानकारी भेज रहा है। सवाल है कि पेगासस कहां हैं? इस खबर पर मीडिया क्यों चुप है? उन्होंने आरएसएस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, असली हनी ट्रैप शाखा में होता है।
बता दें, महाराष्ट्र एटीएस ने पिछले हफ्ते कुरुलकर को पुणे से गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने बताया कि इन्होंने पाकिस्तानी एजेंट जो महिला है उससे नंगी तस्वीरों के बदले जानकारी शेयर की। इस जानकारी में उसने ब्रह्मोस, अग्नि और एंटी सेटेलाइट मिसाइल की भी जानकारी शामिल है।
वहीं गिरफ्तार आरोपी प्रदीप कुरुलकर के कथित आरएसएस कनेक्शन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से उसके लेक्चर देने की तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में हैं। तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि प्रदीप कुरुलकर 26 फरवरी 2021 को वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान दे रहा है। विठ्ठल राव जोशी चैरिटी ट्रस्ट द्वारा यह व्याख्यान प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia