कर्नाटक: मंदिर की कमाई पर कब्जे को लेकर मिलाया गया था प्रसाद में जहर, चली गई 15 लोगों की जान, महंत गिरफ्तार
कर्नाटक के एक मंदिर में प्रसाद में जहरमिलाने के मामले में मंदिर के ही एक महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कामानना है कि मंदिर के चढ़ावे पर कब्जे के विवाद में यह साजिश रची गई थी।
कर्नाटक पुलिस ने चामराजनगर जिले के एक मंदिर में जहरीला प्रसाद खाने से हुई लोगों की मौत के सिलसिले में मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दरअसल यह साजिश दो गुटों के आपसी विवाद का नतीजा थी, जो मंदिर में आने वाले चढ़ावे पर कब्जा करने के लिए रची गई थी।
साउथ ज़ोन के पुलिस आई जी शरथ चंद्र ने बताया कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें मंदिर का एक महंत भी शामिल है। गिरफ्तार मंहत पी आई महादेवस्वामी है, जो चामराजनगर के महादेश्वर हिल सालुरु मठ का पुजारी है।
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को मंदिर का जहरीला प्रसाद खाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोगों ने उसके बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा 27 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें महंत के अलावा एक महिला भी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रयोगशाला में हुई जांच में पाया गया कि प्रसाद में कीटनाशक पदार्थ मिलाए गए थे। पुलिस को शक है कि मंदिर से होने वाली आमदनी के बंटवारे को लेकर मंदिर प्रबंधन से नाराज एक गुट ने प्रसाद में जहर मिलाया होगा।
इस दुर्घटना में 120 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia