मध्य प्रदेश में 'मामा' की बढ़ेंगी मुश्किलें? राकेश टिकैत ने किया ये ऐलान

राकेश टिकैत ने कहा कि मध्य प्रदेश में गुंडागर्दी है। आप ने देख लिया कि वहां क्या हाल है। ये लोग लूट मचा रहे हैं। हम अपने आंदोलन को मध्य प्रदेश में भी तेज करेंगे। मोदी सरकार को कंपनियां चला रही हैं। भाजपा तो नाम की रह गई है, उनके हाथ में रह क्या गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान एक तरफ जहां दिल्ली की सीमाओं पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग राज्यों में भी किसान आंदोलन चला रहे हैं। हाल में आए चुनाव के नतीजों से भी यह साफ हो गया है कि किसानों की अंदेखी करने वाली बीजेपी सरकार को इसका खामया भुगतना पड़ा है।

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बीकेयी नेता राकेश टिकैत ने कहा, “मध्य प्रदेश में गुंडागर्दी है। आप ने देख लिया कि वहां क्या हाल है। ये लोग लूट मचा रहे हैं। हम अपने आंदोलन को मध्य प्रदेश में भी तेज करेंगे। मोदी सरकार को कंपनियां चला रही हैं। भाजपा तो नाम की रह गई है, उनके हाथ में रह क्या गया है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Nov 2021, 11:11 AM