एयर एशिया के खिलाफ DGCA की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख का लगाया जुर्माना, ट्रेनिंग हेड की छुट्टी! जानें क्या है मामला?
डीजीसीए का कहना है कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक की है और पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं किए हैं।
विमानन नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने विमानन कंपनी Air Aisa पर 20 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है। DGCA ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एयर एशिया के खिलाफ ये कार्रवाई की है। डीजीसीए का कहना है कि एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में चूक की है और पायलट प्रोफिशिएंसी रेटिंग चेक में जरूरी अभ्यास नहीं किए हैं।
जुर्माने के अलावा डीजीसीए ने एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को भी अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के आरोप में तीन महीने के लिए पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर भी तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia