दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद खूब हुई आतिशबाजी, हवा हुई जहरीली, पड़ोसी शहरों का भी हाल बुरा, डरा रहा AQI
सोमवार-मंगलवार की मध्यरत्रि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, NCR के कई शहरों की आबोहवा भी जहरीली हो गई।
दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की रात खूब आतिशबाजी हुई। देर रात तक पटाखों की शोर सुनाई दी। नतीजतन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब से भी खराब श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार-मंगलवार की मध्यरत्रि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, NCR के कई शहरों की आबोहवा भी जहरीली हो गई।
पड़ोसी शहरों का भी हाल बुरा
पड़ोसी शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कई लोगों ने पटाखे फोड़े। गाजियाबाद में रात के दौरान AQI 301, ग्रेटर नोएडा में AQI 270, गुरुग्राम में 325 और फरीदाबाद में AQI 256 के साथ हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
जानिए कहां की हवा है ज्यादा प्रदूषित
द्वारका में 334 जो है बहुत खराब
डीटीयू में 304 जो है बहुत खराब
आईटीओ में 323 जो है बहुत खराब
सिरी फोर्ट में 324 जो है बहुत खराब
आर के पुरम में 325 जो बहुत खराब
पंजाबी बाग में 320 जो है बहुत खराब
नॉर्थ कैंपस में 374 जो है बहुत खराब
नेहरू नगर में 342 जो है बहुत खराब
जहांगीरपुरी में 336 जो है बहुत खराब
विवेक विहार में 318 जो है बहुत खराब
आनंद विहार में 374 जो है बहुत खराब
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia