NEET PG परीक्षा की डेट बदलने की मांग: IMA ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, प्रियंका गांधी भी उठा चुकी हैं मुद्दा
प्रियंका गांधी नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में कर चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार "21 मई 2022 को होने वाली NEET PG परीक्षा को पुनर्निर्धारित करनेकी मांग की है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में कर चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ”मनसुख मंडाविया जी, NEET PG 2021 की काउंसलिंग में हुई देरी के चलते NEET PG 2022 के अभ्यर्थी परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने की एकदम जायज मांग आपके सामने रख रहे हैं। कृपया परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने का कदम उठाकर इन युवाओं को मानसिक तनाव से राहत दीजिए।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia