दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल को जारी किया नया समन, ED के सामने 16 मार्च को पेश होने का दिया निर्देश

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को ईडी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की दूसरी शिकायत पर नया समन जारी किया है, क्योंकि उन्होंने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्डरिंग मामले में पूर्व में जारी किए गए समन का पालन नहीं किया था। कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है।

राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नया समन जारी करने पर दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इससे स्पष्ट होता है कि ईडी की जल्दबाजी केवल राजनीतिक कारणों से है। जब कोर्ट ने पहले ही 16 मार्च की तारीख मुख्यमंत्री की अनुरोध के अनुसार, निर्धारित कर दी थी, तो उससे पहले समन भेजने की क्या आवश्यकता है? समनों पर कोर्ट में जानें की क्या जरूरत है? हम कोर्ट का सम्मान करते हैं और उनके द्वारा बताई गई 16 मार्च की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। ईडी बार-बार समन जारी कर रहा है और निराशा में कोर्ट में जा रहा है। हम मानते हैं कि अगर ईडी को केवल उनके सवालों के जवाब चाहिए, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बेहतर तरीका कोई नहीं है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Mar 2024, 10:44 AM