दिल्ली की हवा होती जा रही दमघोंटू! आनंद विहार समेत राजधानी के इन इलाकों में AQI 300 के पार
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी 318 तक चला गया। सीपीसीबी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है।
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली की हवा दमघोंटू होती जा रही है। राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में चली गई है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी 318 तक चला गया। सीपीसीबी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है।
मंगलवार सुबह सबसे ज्यादा खराब वायु गुणवत्ता आनंद विहार इलाके में दर्ज की गई। यहां AQI 382 दर्ज किया गया। बीते कुछ दिनों से इस इलाके में बुरा हाल है। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के लिहाज से इस इलाके को हॉटस्पॉट इलाकों में रखा है। राजधानी में 16 इलाकों को रेड जोन में रखा गया है, जहां की वायुण गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है।
दिल्ली के इलाके वायु प्रदूषण के मामले में रेड जोन में
अलीपुर- 320 AQI, आनंद विहार- 377 AQI, अशोक विहार- 343 AQI, बवाना- 348 AQI, बुराड़ी- 342 AQI, द्वारका सेक्टर 8- 325 AQI, आईजीआई एयरपोर्ट- 316 AQI, जहांगीरपुरी- 355 AQI, मुंडका- 360 AQI, नजफगढ़- 317 AQI, नरेला- 322 AQI, पंजाबी बाग- 356 AQI, रोहिणी- 347 AQI, शादीपुर- 359 AQI, सोनिया विहार- 338 AQI, वजीरपुर- 351 AQI शामिल है।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia