दिल्ली दंगों की दर्द भरी दास्तां: लूट के बाद दंगाइयों ने घर को लगा दी थी आग, ये देख हार्ट अटैक से गई जान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग की तपिश अब भी कई घरों को जला रही है। इस घटना ने कई घर उजाड़ दिए और कई जिंदगियां तबाह कर दी। लोग अपना घर बार छोड़ राहत कैंप में रात गुजराने को मजबूर हैं। हिंसा पीड़ित कई परिवार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ईदगाह के नजदीक बनाए गए राहत कैंप में रह रहा है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग की तपिश अब भी कई घरों को जला रही है। इस घटना ने कई घर उजाड़ दिए और कई जिंदगियां तबाह कर दी। लोग अपना घर बार छोड़ राहत कैंप में रात गुजराने को मजबूर हैं। हिंसा पीड़ित कई परिवार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ईदगाह के नजदीक बनाए गए राहत कैंप में रह रहा है। 62 साल के अमीन खान भी अपने परिवार के साथ इसी कैंप में रह रहे थे। लेकिन बुधवार रात उनकी मृत्यु हो गई। जनसत्ता की खबर के मुताबकि अमीन खान हिसां भड़कने के बाद अपने परिवार के साथ इस कैंप में शिफ्ट हुए थे। अमीन खान, शिव विहार इलाके के रहने वाले थे। इस इलाके में जब भीड़ ने पत्थर और पेट्रोल बम फेंकना शुरू किया था तब वो अपने परिवार के साथ इस कैंप में शिफ्ट हो गए थे।
उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार इलाके में हिंसा बंद होने के बाद अमीन खान अपने घर को देखने गए थे। दरअसल वो कैंप से अपने घर वापस शिफ्ट होना चाहते थे इसलिए वो अपना घर देखने गए थे। लेकिन घर देख कर आने के बाद से ही वो काफी तनाव में थे।
अमीन खान के बेटे आसिफ के मुताबिक जब से वो घर देखकर आए थे परिवार के लोगों से बात ही नहीं कर रहे थे। घरवालो की जिद के बाद उन्होंने बताया कि हमारा घर जला दिया गया है और घर में रखे कीमती आभूषण और दूसरी वस्तुएं लूट ली गई हैं।
वो पूरी तरह से बिखर गए थे और थोड़ी देर बाद वो बेसुध होकर गिर गए। हम उन्हें लेकर मेहर क्लिनिक गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें स्ट्रॉक पड़ा था।’ अमीन खान अपने घर के पास एक चाय की दुकान चलाते थे। यह दुकान भी दंगाईयों ने इस हिंसा में जला दिया है। उनके बेटे ने कहा कि ‘हमें याद है कि जिस दिन हिंसा की शुरुआत हुई।उस दिन हम बच्चों और अपने परिजनों को बचाने के लिए पिछले दरवाजे से भागकर अपनी बहन के घर गए। जब यह कैंप खोला गया तब हम यहां शिफ्ट कर गए। पिता जी सोचते थे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। घर घूमने के बाद वो सदमें में थे।’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Delhi Police
- Shiv Vihar
- Citizenship Amendment Act
- Delhi Violence
- Delhi Riots 2020
- Curfew in North-East Delhi
- Amin Khan