दिल्ली में अभी पड़ेगी इतनी सर्दी की टूट जाएगा 118 साल का रिकॉर्ड, 1901 के बाद का सबसे ठंडा महीना होगा दिसंबर
पूरे दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने जबरदस्त सितम ढाया हुआ है। और आने वाले दिनों में इतनी सर्दी पड़ेगी कि 1901 के बाद का यह सबसे ठंडा दिसंबर साबित होगा। यह बात मौसम विभाग ने गुरुवार को कही।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल का दिसंबर बीते 118 सालों का सबसे ठंडा दिसंबर साबित होगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बीते लगभग एक सौ बीस साल में सिर्फ चार बार ही इतना ठंडा दिसंबर रहा है। अधिकारी ने बताया कि, “औसत तापमान जो कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के आधार पर आंका जाता है, इस साल काफी कम होकर 20 डिग्री से नीचे जा चुका है। ऐसा इससे पहले 1919, 1929, 1961 और 1997 में हुआ था।”
अधिकारी ने बताया कि इस साल दिसंबर में गुरुवार तक औसत तापमान 19.85 डिग्री रहा और इसके 31 दिसंबर तक 19.15 डिग्री तक गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी तक 1997 का दिसंबर 1901 के बाद सबसे ठंडा दिसंबर था जब औसत तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में अभी तक का सबसे कम अधिकतम तापमान 18 दिसंबर को 12.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद 25 दिसंबर को पालम पर अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री 25 दिसंबर को रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञानी के मुताबिक 14 दिसंबर के बाद से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अब तक लगातार 13 सबसे ठंडे दिन रिकॉर्ड हुए हैं। इससे पहले सर्दी का इतना लंबा दौर सिर्फ 1997 में ही रिकॉर्ड हुआ था।
मौसम विभाग के मुताबिक 1992 के बाद दिल्ली में कुल चार बार 1997, 1998, 2004 और 2014 में सर्दी का इतना लंबा दौर चला है। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक बहुत ठंडे दिनों का अनुमान जताया है। साथ ही अगले सप्ताह की शुरुआत में हवा के रुख में बदलाव के बाद कुछ राहत की बात कही है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंडा दिन उस दिन माना जाता है जिस तक अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है। साथ ही बहुत अधिक ठंडा दिन उस दिन माना जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Dec 2019, 11:37 PM