दिल्ली वासियों को तपती गर्मी से मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हरियाणा के आदमपुर, हिसार, हांसी और आस-पास के क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में सोमवार को तेज धूप खिली थी, जिसका असर दिखाई दिया। वहीं, मंगलवार को धूलभरी आंधी ने गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, आसमान में धुंध और आंधी से राजधानी और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 May 2023, 9:18 AM