दिल्ली में कोरोना ने बनाए नए रिकॉर्ड! 24 घंटे में करीब 800 नए केस, 15 मौतें, कुल संक्रमित 15 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर दिल्ली में कुल 303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 7690 केस सक्रिय हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर जारी ताजा आकंड़े बेहद चिंताजनक हैं। दिल्ली में पहली बार 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 792 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हो गई है। इसी 24 घंटे में इलाजे के बाद 310 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर दिल्ली में कुल 303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 7690 केस सक्रिय हैं। राजधानी के अस्पतालों में इस वक्त कुल 2118 मरीज भर्ती हैं, 191 आईसीयू में हैं और 32 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।


कोरोना प्रभावित राज्यों में दिल्ली 15,257 संक्रमितों के साथ तीसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र 54,758 मामलों के साथ पहले, तमिलनाडु 17,728 मामलों के साथ दूसरे, गुजरात 14,829 केस के साथ चौथे, राजस्थान 7,645 मामलों के साथ छठें, मध्य प्रदेश 7,024 केस के साथ 8वें, उत्तर प्रदेश 6,724 केस के साथ 9वें और पश्चिम बंगाल 4,009 मामलों के साथ 10वें नंबर पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia