दिल्ली: जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर अदा की गई नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी, देखें तस्वीरें
ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। नामज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग सुबह से मस्जिदों में जुटना शुरू हो गए। इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भी सुबह-सुबह नमाज अदा की गई। बकरीद को देखते हुए कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल दो बार ईद मनाई जाती है। एक ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर। ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। इसे रमजान को खत्म करते हुए मनाया जाता है। मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद बकरीद मनाई जाती है। मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी देते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia