प्रदूषण से घुट रहा दिल्ली का दम, बैठक में नहीं पहुंचे 25 सांसद और सीनियर अधिकारी, इंदौर में जलेबी खाते दिखे गौतम
दिल्ली समेत उत्तर भारत में फैली धुंध से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन न तो अधिकारियों को और ना ही सांसदों को इसकी फिक्र है। दरअसल, इसी मुद्दे पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी की आज (शुक्रवार) बैठक होनी थी, लेकिन इस बैठक में बहुत कम सदस्य पहुंचे। जिसके बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया गया।
जहरीली हवाएं देश के दिल दिल्ली का दम घोंट रही हैं। दिल्ली समेत उत्तर भारत में फैली धुंध से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन न तो अधिकारियों को और ना ही सांसदों को इसकी फिक्र है। दरअसल, इसी मुद्दे पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी की आज (शुक्रवार) बैठक होनी थी, लेकिन इस बैठक में बहुत कम सदस्य पहुंचे। जिसके बाद संसदीय कमेटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया। संसदीय समिति के 29 सांसद सदस्य हैं, लेकिन बैठक के लिए सिर्फ 4 सांसद ही पहुंचे। एमसीडी के तीनों कमिश्नर, डीडीए के वाइस चेयरमैन और पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे। कई सीनियर अधिकारियों के ना पहुंचने की वजह से दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के मसले पर प्रेजेंटेशन नहीं हो पाई।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। गंभीर को भी बैठक में शामिल होना था लेकिन वो नहीं पहुंचे। गौतम एयर पॉल्यूशन जैसे मसले पर कितने गंभीर हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैठक में शामिल होने के बजाए वो पोहा और जलेबी के मजे लेते दिखे।
दरअसल गौतम, अर्बन डेवलपमेंट पर बनी संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। इस कमेटी में वह दिल्ली के इकलौते सांसद हैं। राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए इस कमेटी की एक मीटिंग शुक्रवार को बुलाई गई थी। गौतम गंभीर इससे नदारद रहे। रही-सही कसर पूर कर दी एक फोटो ने। गंभीर की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। उनके साथी कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंदौर में जलेबी खाते फोटोज पोस्ट की।
गौतम गंभीर अपनी इस लापरवाही की वजह से ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। गौतम गंभीर को उनकी ‘प्राथमिकताओं के लिए’ लताड़ा जा रहा है। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी उनपर हमलावर है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, “बीजेपी ने प्रदूषण पर खानापूरी करने को संसदीय समिति की मीटिंग बुलाई। MCD कमिश्नर्स और DDA के वीसी उसमें गए नहीं। सांसद गौतम गंभीर भी केवल ट्विटर पर ज्ञान देते हैं मगर इस मीटिंग में नहीं आते।”
सांसदों के साथ सीनीयिर अधिकारियों ने भी इतने महत्वपूर्ण मसले पर हो रही बैठक में शामिल होना जरूरी नहीं समझा। कुछ सीनियर अधिकारियों ने बैठक में अपनी जगह सिर्फ डिप्टी सेक्रेटरी को भेज दिया। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में अगली बैठक 20 नवंबर को हो सकती है। कमेटी के चेयरमैन इस मसले पर लोकसभा चेयरमैन को चिट्ठी लिख सकते हैं और अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत कर सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में बीते काफी समय से जहरीली धुंध फैली हुई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में केंद्र-राज्य को फटकार लगी, जिसके बाद बैठकों का दौर शुरू हुआ। दिल्ली समेत कुछ राज्यों ने अपील भी की है कि केंद्र सरकार को इस मसले पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने इस मसले पर कोई बैठक नहीं बुलाई है। वहीं जब इस मामले में संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई तो सांसद और सीनियर अधिकारियों ने शामिल होना जरूरी ही नहीं समझा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia