दिल्ली: पीएम मोदी की भतीजी से लूटपाट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, CCTV में स्कूटी पर फरार होते दिखे थे आरोपी
गिरफ्तारी से पहले लूटपाट करने वाले बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। सीसीटीवी में स्कूटी पर सवार दो बदमाश दिखाई दिए थे। सीसीटीवी फुजेट के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम नोनू बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इससे पहले लूटपाट करने वाले बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। सीसीटीवी में स्कूटी पर सवार दो बदमाश दिखाई दिए थे। सीसीटीवी फुजेट के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने दावा किया था कि वह बदाशों के करीब पहुंच है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
गौरतलब है कि पीएम मोदी की भतीजी से शनिवार को लूटपाट हुई थी। अमृतसर से दिल्ली पहुंची पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी के साथ सिविल लाइंस इलाके में बने गुजराती समाज भवन के पास यह घटना हुई थी। ऑटो से उतरते ही स्कूटी सवार दो युवक उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए थे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी के पर्स में 56 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे। राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी से लूटपाट की घटना के बाद हड़कंप मंच गया था। घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी, और अब एक बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। वहीं दूसरे बदमाश की अभी भी तलाश जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीना
- PM Modi Niece Loot
- Damayanti Ben Purse Snatched
- Damayanti Ben
- पीएम मोदी की भतीजी