कहीं जाना है तो नोट कर लें समय, आज रात सिर्फ 10 बजे तक ही चलेगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने कहा है कि दिवाली के दिन मेट्रो सेवाएं सिर्फ रात 10 बजे तक ही चलेंगी। आम दिनों में ये सेवाएं रात 11 बजे तक चलती हैं। फिलहाल सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा शुरु हो चुकी हैं, जबकि एयरपोर्ट मेट्रो सुबह 4.45 बजे से शुरु हो चुकी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दीपावली के मौके पर मेट्रो रात 11 बजे के बजाय आ रात 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी। इस वजह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी। 

समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर -21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन, जनकपुरी (पश्चिम) और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आम दिनों की तरह सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 4:45 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia