MCD Elections: मतदान खत्म, शाम 5.30 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग, नाम हटाने के आरोपों पर आयोग ने दी सफाई
दिल्ली नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5.30 बजे तक करीब 50 फिसदी मतदान हुआ है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख समेत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के आरोप पर राज्य चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग से मामले को उठाने के लिए कहा।
मतदान खत्म, शाम 5.30 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग, नाम हटाने के आरोपों पर आयोग ने दी सफाई
दिल्ली नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5.30 बजे तक करीब 50 फिसदी मतदान हुआ है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख समेत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के आरोप पर राज्य चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग से मामले को उठाने के लिए कहा।
MCD Elections: मतदान खत्म, वोटर लिस्ट से नाम हटाने के आरोपों पर आयोग ने दी सफाई
दिल्ली नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक चला। लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे। शाम 4 बजे तक 45 फिसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था। वहीं, दिल्ली कांग्रेस अनिल चौधरी समेत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर दिल्ली चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष मामले को उठाने के लिए कहा है।
अनिल चौधरी के बाद कांग्रेस की राधिका खेड़ा का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब, कहा- 21 साल बाद वोट देने का अधिकार मुझसे छीना गया
दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के बाद पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने भी शिकायत की है कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब है। उन्होंने कहा कि अध्यक्षजी इस मामले में अकेले नहीं हैं। 21 साल बाद मेरा वोट देने का अधिकार मुझसे भी छीन लिया गया। मेरा नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिया गया। देश के लोकतंत्र के इतिहास में ‘काला दिन’ है।
शाम होते ही वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 4 बजे तक 45% मतदान, कटेवाड़ा में बहिष्कार
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंथ बूथ पहुंचने लगे हैं, जहां कतारें देखी जा रही हैं। शाम 4 बजे तक लगभग 42 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। अब वोटिंग में सिर्फ आधे घंटे का समय बाकी है। पिछले निगम चुनाव में 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कटेवाड़ा के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है। कटेवाड़ा के ग्रामीणों ने एमसीडी चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया है। एक ग्रामीण ने कहा कि तीन सड़कों के निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है, लेकिन अब तक इन सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया। हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अगले चुनाव में भी वोटिंग का बहिष्कार करेंगे।
यमुना विहार के लगभग 400 वोटर्स के नाम लिस्ट से गायब, मनोज तिवारी ने की शिकायत
दिल्ली के यमुना विहार के ब्लॉक सी के मतदाताओं के लगभग 400 वोट वोटर लिस्ट से गायब बताए जा रहे हैं। इस पर सांसद मनोज तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयोग से बात कर शिकायत की है।
दिल्ली एमसीडी चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में दोपहर 12 बजे तक 18% मतदान दर्ज
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सुबह 10:30 बजे तक लगभग 9% मतदान दर्ज किया गया: राज्य चुनाव आयोग
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए मतदान जा री है। दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। तस्वीरें उत्तरी दिल्ली पुलिस स्टेशन कोतवाली और सब्जी मंडी की हैं।
केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने डाला वोट
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया
वोट डालने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है।”
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: बीजेपी नेता एवं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में किया मतदान
बीजेपी उम्मीदवार राज रानी ने डाला वोट
MCD चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राज रानी ने कहा, “MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है।”
MCD चुनाव: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अनिल चौधरी बोले- मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं।”
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में मतदान किया
बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मतदान के बाद कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे। दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में बीजेपी का काम देखा है।”
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं. लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए।”
BJP सांसद परवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
एमसीडी चुनाव: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए वोट डालने की अपील की
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ सुथरा करेंगे। काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें।”
पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम की प्रतिक्रिया
पहली बार मतदान करने वाली एक छात्रा सोनम ने कहा, “मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं। जितना जरूरी इस देश में रहना है उतना ही जरूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है। मेरे लिए महिला सुरक्षा,सफाई,सड़के बनवाना यह प्राथमिकता है।”
आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं- दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करनवाना है। आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजौरी गार्डन में डाला वोट
MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे।”
कांग्रेस नेता अजय माकन वोट डालने राजौरी गार्डन स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो गया है। तस्वीरें मटियाला गांव मतदान केंद्र की है।
दिल्ली MCD चुनाव के लिए मतदान शुरू
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक होगा। 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा
दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा। मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई। तस्वीरें मटियाला गांव मतदान केंद्र की है।
दिल्ली MCD चुनाव के लिए थोड़ी देर में मतदान, 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी। सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। 250 वार्ड में कुल 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,322 है, जिसमें 78,93,403 पुरुष, 66,10,858 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं। दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं। वहीं, 80 से 100 साल के बीच मतदाताओं की संख्या 2,04,301 है। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है। दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia