दिल्ली में कोरोना से अब मौत के आंकड़ों में उछाल, 24 घंटे में इतने लोगों की गई जान, 21 हजार से अधिक नए केस
24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 25.65% है। 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है। 16 जून को दिल्ली में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई थी।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 25.65% है।
5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है। 16 जून को दिल्ली में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई थी।
एक जानकारी के मुताबिक दिल्ली में होम आइसोलेशन में 50,796 मरीज हैं। वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी हो गई है। इसके अलावा रिकवरी दर 93.70 प्रतिशत है। अब तक राजधानी में कोरोना के कुल 15,90,155 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 24 घंटे में यहां 12,161 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia