दिल्ली शराब घोटाला: सीएम अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी आज, ED के 8 समन के बाद भी नहीं हुए थे हाजिर
लगातार 8 समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं होने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बहुत अहम होने वाला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें आज कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। दरअसल लगातार 8 समन के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं होने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था।
बीते शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के व्यक्तिगत पेशी से बचने की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें आज ACMM की कोर्ट में पेश होने को कहा है। ईडी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सीएम केजरीवाल ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके समन का पालन नहीं किया।
दरअसल केजरीवाल ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा द्वारा पारित उस आदेश के खिलाफ सत्र अदालत का रुख किया था, जिसमें उन्हें आज यानी 16 मार्च को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia