सऊदी में प्रवासी भारतीय को गलत तरीके से दफनाया, हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को किया तलब

संजीव कुमार की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में इस बात की गुहार लगाई है कि कोर्ट उनके पति के पार्थिव अवशेषों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करे ताकि उनके धर्म के अनुसार उनका संस्कार किया जा सके।

फाइल फोटोः IANS
फाइल फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

एक भारतीय प्रवासी को सऊदी अरब में मुस्लिम संस्कार के अनुसार गलत तरीके से दफनाए जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को पेश होने का निर्देश जारी किया है। हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को वर्चुअल माध्यम से पीठ के समक्ष हाजिर होने का कहा है।

भारतीय पासपोर्ट धारक संजीव कुमार का हृदय गति रुक जाने के कारण जनवरी में सऊदी अरब में निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें वहां मुस्लिम संस्कार के अनुसार दफनाने का आरोप लगा है।
इस मामले को जस्टिस प्रतिभा सिंह ने "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" बताते हुए विदेश मंत्रालय के उप सचिव को निर्देश दिया कि वह पीठ के समक्ष वर्चुअल माध्यम से पेश हों।

संजीव कुमार की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में इस बात की गुहार लगाई है कि कोर्ट उनके पति के पार्थिव अवशेषों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करे ताकि उनके धर्म के अनुसार उनका संस्कार किया जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia