राजधानी दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने की पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के जैतपुर इलाके में कांस्टेबल की हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस उपायुक्त चिन्मोय बिस्वाल ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम अवतार के रूप में हुई है। उन्हें बीती रात 12.15 बजे गोली मारी गई जब वह मीठापुर इलाके के टंकी रोड में परिवार के किसी सदस्य के लिए ऑटो-रिक्शा लाने निकले थे।
स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल राम अवतार को खून में लथपथ देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राम अवतार शक्ति विहार में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह 2003 में दिल्ली पुलिस बल में शामिल हुए थे।
एसएचओ ओपी ठाकुर ने बताया, “राम अवतार अंबेडकर नगर पुलिस थाने में तैनात थे। वह मंगलवार शाम 8 बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर घर के लिए निकले थे। वह एक बहादुर पुलिसकर्मी थे।”
पुलिस उपायुक्त चिन्मोय बिस्वाल ने कहा, “व्यक्तिगत शत्रुता सहित सभी संभावित पहलुयों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia