दिल्ली: पटपड़गंज में प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग, एक शख्स की मौत, दमकल की 35 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख ने कहा कि मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंची थीं। एक व्यक्ति की मौत हो गई और शव निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन मंजिला इमारत में आग भूतल और दूसरे तल पर लगी थी।
दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना तड़के 2.38 बजे मिली।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां पहुंचीं थीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगे से एक व्यक्ति की मौत हो गई और शव निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन मंजिला इमारत में आग भूतल और दूसरे तल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
अभी करीब एक हफ्ते पहले ही पीरागढ़ी क्षेत्र में भी एक फैक्ट्री में आग लग गई थी जिसमें एक दमकल कर्मी की मौत हो गई थी और 14 अन्य लोग घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Jan 2020, 9:55 AM