कोरोना वायरस: दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- देश के लिए लॉकडाउन जरूरी, सामानों की कमी नहीं होने देंगे
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बहुत जरूरी है लेकिन मूलभूत जरूरतें पूरी होनी भी जरूरी हैं। हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
राजधानी दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने जमाखोरी को रोकने के लिए भी अहम फैसले लिए हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “लॉकडाउन बहुत जरूरी है लेकिन मूलभूत जरूरतें पूरी होनी भी जरूरी हैं। हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पैनिक होने की जरूरत नहीं है। दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हमारी है। जिन लोगों की सेवाएं जरूरी हैं उनको पास देने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल या मीडिया वालों के पास आई कार्ड हैं लेकिन किराने की दुकान वालों के पास अगर आई कार्ड नहीं है तो वे हमें फोन करेंगे और हम ईपास जारी करेंगे। शाम तक नंबर जारी कर दिया जाएगा।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “011-23469536 ये नंबर सीधे पुलिस कमिश्नर साहब के दफ्तर का नंबर है। अगर आपको पुलिस से किसी भी तरह की दिक्कत आती है आप इस नंबर पर फोन कीजिए। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ई-पास जारी करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के लिए पास जारी करेंगे। उन लोगों को ई-पास दिए जाएंगे, जिन्हें आवश्यक सेवाओं के लिए अपनी दुकानें और कारखाने खोलने की जरूरत है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में आवश्यक चीजों को लेकर लोगों में होड़ मच गई है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia