अब मेट्रो कार्ड से डीटीसी बसों में भी यात्री कर संकेंगे सफर, 250 बसों में शुरू हुई कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा
8 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड (सीएमसी) का शुभारंभ किया। लोग अब दिल्ली में मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल डीटीसी बसों में भी कर सकेंगे।
8 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड (सीएमसी) का शुभारंभ किया। लोग अब दिल्ली में कॉमनमोबिलिटी कार्ड से मेट्रो और डीटीसी बसों में सफर कर सकेंगे। अभी 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों में इस योजना को लागू किया गया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय के बाहर इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए कहा कि अप्रैल से यह सुविधा सभी बसों में मिलने लगेगी।
दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया है कि कार्ड के लिए डीएमआरसी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया था। कार्ड को लेकर काफी समय से ट्रायल चल रहा था, जो कामयाब रहा। एक महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर 1 अप्रैल से सभी बसों में यह स्कीम लागू हो जाएगी। दिल्ली में इस समय डीटीसी की 3900 से ज्यादा और क्लस्टर स्कीम की 1600 बसें हैं।
हालांकि योजना को पिछले साल शुरू किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण शुरू नहीं किया जा सका।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia