दिल्ली: MCD उपचुनाव में बीजेपी की पांचों सीटों पर हार, चार वार्ड में जीती AAP, एक कांग्रेस के खाते में

दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने चार और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के सभी पांच सीटों नतीजे आ गए। पांच वार्ड पर हुए उपचुनावों में बीजेपी की करारी हार हुई है। आम आदमी पार्टी ने 4 सीट पर कब्जा कर लिया है। वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर दर्ज की है।

आम आदमी पार्टी ने शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वार्ड में जीत दर्ज की। चौहान बांगर क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

  • त्रिलोकपुरी वार्ड से आप उम्मीदवार विजय कुमार ने 4986 वोट से जीत दर्ज की।

  • शालीमार बाग वार्ड से आप उम्मीदवार सुनिता मिश्रा ने 2705 वोट से जीत दर्ज की।

  • रोहिणी-C सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र 2985 वोट से जीते।

  • पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जुबेर अहमद 10,642 वोट से जीते।

  • कल्याणपुरी में आप उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की।


बता दें कि नगर निगम के पांच वार्ड के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव हुए थे। इनमें 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। इन 5 वार्ड में से 4 आप के पास थे, जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि बीजेपी के पार्षद थे। अब वहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है।

इस जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई। बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia