दिल्ली चुनाव LIVE: एक्सिस-माई इंडिया के एग्जिट पोल में ‘आप’ की लहर, 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्सिस-माई इंडिया के सर्वे में दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने का दावा किया गया है। सर्वे में ‘आप’ को 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान दावा किया है।
दिल्ली में एक बूथ पर मतदान के दौरान बेहोश हुए बुजुर्ग की मौत
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा का दावा- फेल होंगे एग्जिट पोल, कांग्रेस करेगी बहुत बेहतर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा है कि सारे एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को 20 सीट भी नहीं मिलेगी और केजरीवाल सरकार नहीं बना पाएंगे। चोपड़ा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के उलट बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी।
दिल्लीः मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को ले जाया जा रहा स्ट्रॉग रूम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सभी ईवीएम को गोल मार्केट में अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में बनाए गए 'स्ट्रांग रूम' में ले जाया जा रहा है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- ये चुनाव के साथ मनोज तिवारी का भी एग्जिट पोल है
आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के दो मायने हैं। एक, ये कि ये दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल हैं और दूसरा यह है कि यह मनोज तिवारी का एग्जिट पोल है। उन्हें जल्द ही दिल्ली बीजेपी प्रमुख के पद से हटा दिया जाएगा और वह भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ऑफिस पहुंचे, थोड़ी देर में होगी दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ बैठक
वोटिंग के बाद 'आप' को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता, केजरीवाल के घर पार्टी नेताओं की बैठक जारी
दिल्ली चुनाव के मतदान के बाद आम आदमी पार्टी नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक अहम बैठक कर रहे हैं। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय भी मौजूद हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल नतीजों को नकारा, बोले- 11 तारीख को गलत साबित होंगे
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल नतीजों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी 26 सीटें जीतेगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये सभी एग्जिट पोल 11 फरवरी को फेल हो जाएंगे। बीजेपी 48 से ज्यादा सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बना रही है।
एक्सिस-माई इंडिया के एग्जिट पोल में 'आप' की लहर, 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। एक्सिस-माई इंडिया के सर्वे में दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने का दावा किया गया है। सर्वे में ‘आप’ को 59 से 68 सीट मिलने का अनुमान दावा किया है।
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में हलचल, अमित शाह ने सातों सासंदों की बैठक बुलाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय खत्म हो चुका है। इसी के साथ सभी न्यूज चैनल के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिखाई दे रही है। इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बीजेपी में हलचल काफी तेज हो गई है और गृहमंत्री अमित शाह ने साढ़े आठ बजे दिल्ली के सातों बीजेपी सांसदों की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी नेता विजय गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह और नित्यानंद राय को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
दिल्ली चुनाव के लिए अब तक 57.06 फीसदी मतदान, कई बूथों पर अभी जारी है मतदान
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान का समय खत्म हो गया है, लेकिन कुछ मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस बीच दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त रणबीर सिंह ने बताया है कि अब तक 57.06 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 52, बीजेपी को 17 सीटें मिलने का अनुमान
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 52, बीजेपी को 17 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है।
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिलेंगी
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।
सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42
सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में सरकार बना रही है।
TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल
- आम आदमी पार्टी – 44
- बीजेपी- 26
- कांग्रेस – 0
इंडिया न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 55
इंडिया न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 55
बीजेपी को 14
कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 48-61
रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक
आम आदमी पार्टी को 48-61 सीटें
बीजेपी को 9-21 सीटें
कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
NETA NEWSX एग्जिट पोल में भी दिल्ली में केजरीवाल सरकार आने का दावा, बीजेपी को मिलेगी हार
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब एग्जि पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। NETA NEWSX एग्जिट पोल में भी दिल्ली में केजरीवाल सरकार आने का दावा किया है।
NETA NEWSX EXIT POLL
- आम आदमी पार्टी – 53 से 57
- बीजेपी- 11 से 17
- कांग्रेस – 0 से 2
ABP-C वोटर के सर्वे में दिल्ली में ‘आप’ की सरकार, 49 से 63 सीटों के साथ जीत दोहराने का अनुमान
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब एग्जि पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। ABP-C वोटर के सर्वे में दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने का दावा किया गया है। ABP-C वोटर के सर्वे में 49 से 63 सीटों के साथ जीत दोहराना दावा किया है।
ABP CVOTER EXIT POLL
- आम आदमी पार्टी – 49 से 63
- बीजेपी- 5 से 19
- कांग्रेस – 0 से 4
दिल्ली चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक 54.78 फीसदी मतदान हो चुका है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुआ। लेकिन मतदान की प्रकिया अभी भी जारी है क्योंकि मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। वहीं 6 बजे तक 54.78 फीसदी मतदान हुआ है।
दिल्ली चुनाव के लिए शाम 5.30 बजे तक 53.75 फीसदी मतदान हो चुका है।
दिल्ली: शाहीन बाग के शाहीन पब्लिक स्कूल पर मतदान देते हुए लोग
दिल्ली में दोपहर 5 बजे तक सिर्फ 44.52 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं 5 बजे तक 44.52 फीसदी मतदान हुआ है।
दिल्ली चुनाव: रिठाला विधानसभा के बुध विहार में पोलिंग के दौरान AAP और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट
दिल्ली के रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेज-2 में प्रिंस पब्लिक स्कूल के बाहर पोलिंग के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट खबर है।
दिल्ली प्रभारी पीसी चाको बोले, 11 फरवरी को कांग्रेस सबको चौंका देगी
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको ने शनिवार को यहां कहा कि आने वाले 11 फरवरी को चुनाव नतीजे के दिन कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि दिल्ली में कांग्रेस मुकाबले में खड़ी नहीं दिख रही है। निर्माण भवन पोलिंग सेंटर पर पीसी चाको ने कहा, “दिल्ली में बीजेपी कमजोर है और आम आदमी पार्टी मजबूत। ऐसे में कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से कहीं ज्यादा आम आदमी पार्टी से है।"
पीसी चाको ने कहा कि "हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। पिछले पांच-छह साल दिल्ली का विकास ठप हो गया। ऐसे में जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी झूठे वादे करती है और भाजपा सांप्रदायिकता फैलाती है।" दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, और इसी मुद्दे पर जनता भी वोट दे रही है।
यह बिहारी बनाम गैर-बिहार का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है: गिरिराज सिंह
वोटरों को पैसा बांटने के आम आदमी पार्टी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था। दुकानदार एक जानकारा व्यक्ति है। यह बिहारी बनाम गैर-बिहार का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है।
शाहीन बाग में भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार
दिल्ली में दोपहर 4 बजे तक सिर्फ 42.70 फीसदी वोटिंग, मतदान की रफ्तार बेहद धीमी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है। दोपहर 4 बजे तक सिर्फ 42.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए आखिरी दो घंटे बचे हैं। बता दें कि मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।
अखिलेश ने केजरीवाल को दी बधाई, कहा- काम बोलता है
दिल्ली में वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी है। अखिलेश यादव ने लिखा, “दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाए. काम बोलता है।”
सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने संचार भवन में डाला वोट
अभी भी सुस्त है मतदान की रफ्तार, दोपहर 3 बजे तक सिर्फ 30 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन अब शाम होने को है, लेकिन अभी भी मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त है। तीन बजे तक करीब 30.18 फीसदी मतदान हुआ है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। उम्मीद है अगले कुछ घंटों मतदान की रफ्तार बढ़ेगी।
दिल्ली के एक बूथ पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डाला अपना वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी मतदान किया है। राजधानी दिल्ली के कामराज लेन स्थित एक बूथ पर उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त, दोपहर दो बजे तक सिर्फ 29 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त है। दो बजे तक करीब 29 फीसदी मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। उम्मीद है अगले कुछ घंटों मतदान की रफ्तार बढ़ेगी।
दिल्ली के जाफराबाद में मतदान के बीच सुरक्षा कड़ी, कल हुई थी फायरिंग
दिल्ली: बापरोला गांव के एक मतदान केंद्र पर पहलवान सुशील कुमार ने वोट डाला
दिल्ली: लोधी एस्टेट में पहली बार प्रियंका गांधी के बेटे रायन राजीव ने मतदान किया
दिल्ली के लोधी एस्टेट में बूथ नंबर 14 और 116 पर प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे रायन राजीव वाड्रा वोट डाला। रायन राजीव वाड्रा ने पहली बार मतदान किया। वोट डालने के बाद रायन राजीव ने कहा, “लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना एक अच्छा अहसास था। सभी को मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।”
AAP के कार्यकर्ता ने मुजे गालियां दीं: अलका लांबा
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से झड़प पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के बेटे पोलिंग बूथ के अंदर जाने के लिए पुलिस से उलझ रहे थे। उसके साथ इनका जो कार्यकर्ता था उसने मुझे गालियां दी। मुझे खुशी है कि पुलिस ने उसे पकड़ा और गिरफ्तार किया।”
अलका लांबा ने कहा, “मुझे दुख है कि अरविंद केजरीवाल जो महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं उन्हें महिलाओं के सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने इसे नाक का प्रश्न बना लिया है कि कुछ भी हो यह सीट जीतनी है।”
दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 19.37% वोटिंग
दिल्ली: 110 साल की बुजुर्ग महिला शबीरा खातून ने शाहीन बाग में अपना वोट डाला
दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 15.57 वोटिंग
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने के आरोप, चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कथित पैसे बांटने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि गिरिराज सिंह ने रिठाला में कुछ लोगों को पैसे बांटे हैं।
दिल्ली: बृजपुरी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया
दिल्ली के बृजपुरी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। ईस्टर्न रेंज के ज्वॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा, “मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।”
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 15.68% वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत आ गया है। 12 बजे तक 15.68 फीसदी मतदान हुआ है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाण भवन में वोट डाला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल यहां से चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी ने न्यू मोती बाग में डाला वोट
चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी नीलू चंद्रा ने न्यू मोती बाग में मतदान केंद्र संख्या 99 पर अपना वोट डाला।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी ने डाला वोट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने औरंगजेब लेन पर एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
चाणक्यपुरी: मतदान केंद्र पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.करण सिंह
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के एक मतदान केंद्र पर चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.करण सिंह पहुंचे।
AAP कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने जड़ा थप्पड़
कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से मजनू का टीला पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बदतमीजी की। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता पुलिस के सामने अलका लांबा पर अभद्र टिप्णियां कर रहा था। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो अलका लांबा ने ‘आप’ के कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और ‘आप’ के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता खुलेआम पुलिस के सामने अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा है।
प्रियंका गांधी ने लोधी एस्टेट के बूथ नंबर 14 और 116 पर डाला वोट
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया मतदान
दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11:00 बजे तक 6.96% मतदान
राहुल गांधी ने औरंगजेब रोड पर पोलिंग बूथ में डाला वोट
सोनिया गांधी ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण भवन में अपना वोट डाला। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो लोधी एस्टेट के बूथ नंबर 14 और 116 पर अपना वोट डालेंगी।
सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मतदान करने निर्माण भवन पहुंचीं
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने परिवार के साथ डाला वोट
दिल्ली: औरंगजेब रोड पर मतदान के लिए पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना वोट डालने के लिए औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाण भवन में अपना वोट डाला।
दिल्ली की सबसे बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
जामिया नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
दिल्ली के जामिया नगर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी कतार लगी हुई है। बड़ी संंख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे है। इससे पहले शाहीन बाग के एक मतदान केंद्र पर भी भारी भीड़ देखने को मिली।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद के साथ डाला वोट
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।
पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक से चुनाव अधिकारी की मौत
पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर तैनात एक चुनाव अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
डिप्टी सीएम मनीष सोसोडिया ने पत्नी संग पटपड़गंज में किया मतदान
दिल्ली की 70 सीटों पर सुबह 10 बजे तक 4.33% वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक 4.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
दिल्ली: शकरपुर में दूल्हे ने परिवार के साथ किया मतदान
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय ने डाला वोट
सीएम केजरीवाल ने मतदाताओं से मतदान की अपील की
वोट डालने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी।”
दिल्ली: औरंगजेब रोड पर मतदान केंद्र में वोट डालते मतदाता
सिविल लाइंस में सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल उनके खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं।
राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने डाला वोट
दिल्ली के राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने राजिंदर नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस के रॉकी तुसीद और बीजेपी के आरपी सिंह यहां से चुनाव मैदान में हैं।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट
मतदान के लिए घर से निकले सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सरदार पटेल विद्यालय बूथ संख्या 114 पर ईवीएम खराब
कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने डाला वोट
पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया मतदान
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम लाल ने दिल्ली निर्माण भवन में मतदान किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने डाला वोट
दिल्ली: यमुना विहार में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपनी मां और पत्नी संग डाला वोट
तुगलक क्रिसेंट रोड पर जस्टिस आर.भानुमति ने वोट डाला
जस्टिस आर.भानुमति अपना वोट डालने के लिए तुगलक क्रिसेंट रोड पर एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन बने मतदान केंद्र पर पहुंची हैं।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने किया मतदान
शाहीन बाग में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार, वोटर्स में जबरदस्त उत्साह
शाहीन बाग में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार देखने को मिल रही है। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवला ने मतदाताओं से मतदान की अपील की
पीएम मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट, लोगों से मतदान की अपील की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन के तुगलक क्रिसेंट में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है। इसलिए यह जरूरी है लोग अपने घरों से निकलें और मतदान करें।”
अगले पांच सालों में दिल्ली में साफ पानी और साफ हवा होगी: अनिल गोयल
दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा, “मुझे विश्वास है कि अगले 5 वर्षों में दिल्ली में साफ पानी, साफ हवा और साफ व्यवहार होगा।”
70 सीटों पर मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे हैं वोट
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 2688 मतदान स्थलों पर 13750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 1.47 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। 672 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्माण भवन मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान
बेहतर शिक्षा और अपने बच्चों के भविष्य के लिए आज दिल्ली के लोग मतदान करेंगे: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने मतदान शुरू होने से पहले कहा कि बेहतर शिक्षा और अपने बच्चों के भविष्य के लिए आज दिल्ली के लोग मतदान करेंगे।
थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान, मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं मतदाता, झंडेवालान की तस्वीरें
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। मतदान केंद्रों पर हैं मतदाता पहुंचने लगे। झंडेवालान मतदान केंद्र पर मतदान के लिए मतदाता पहुंच गए हैं।
दिल्ली के निर्माण भवन से तस्वीरें, मतदान की तैयारी पूरी, 8 बजे से होगी वोटिंग
दिल्ली: हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर सिंह बग्गा मतदान से पहले गुरुद्वारा पहुंचे
दिल्ली में मतदान की वजह से 4 बजे से मेट्रो शुरू
मतदान की तैयारी पूरी, 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए 2688 मतदान स्थलों पर 13750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए 20385 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव में 1.47 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर 672 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर दो ईवीएम इस्तेमाल की जाएंगी, क्योंकि इन सीटों पर 15 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से 28, बुराड़ी से 22 और करावल नगर से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
ये बड़े चेहरे चुनाव मैदान में आजमा रहे हैं किस्मत:
आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़ला चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस से दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ.एके वालिया, डॉ.नरेंद्र नाथ, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, पूर्व सांसद परवेज हाशमी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा और प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद चुनाव मैदान में हैं।
बीजेपी से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री रविंद्र गुप्ता, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में उपमहापौर संजय गोयल, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह, प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
चुनाव के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शहर में करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19 हजार जवानों और सीआरपीएफ की 190 कंपनियां तैनात की गई हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia