दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, बाटला हाउस स्थित घर पर की थी छापेमारी

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अमानतुल्लाह पर सरकारी गाइडलाइन्‍स को ताक पर रखकर नौकरियां देने का आरोप लगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सुबह ईडी की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की थी। अब अमानतुल्लाह खान को लेकर ईडी ऑफिस लेकर गई है।

ईडी की टीम लगभग 5 घंटे से से ज्यादा आप विधायक के घर पर मौजूद रही। बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान 2 घंटे तक घर का दरवाजा नहीं खोला और ईडी की बाहर ही खड़ी रही। अमानतुल्लाह ने जब दरवाजा खोला, तो उनकी ईडी की टीम से उनकी नोकझोंक भी हुई।

अमानतुल्लाह खान ने खुद ही ईडी की छापेमारी के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए अमानतुल्लाह पर सरकारी गाइडलाइन्‍स को ताक पर रखकर नौकरियां देने का आरोप लगा है।

हालांकि, दूसरी ओर अमानतुल्लाह इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं। अमानतुल्लाह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। क्‍या ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia