यूपी में इस दिन से फिर से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कक्षा 9 और उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान, सरकार का ऐलान
उत्तर प्रदेश में सभी डिग्री कॉलेजों के साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान 7 फरवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रदेश में फिर से शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी डिग्री कॉलेजों के साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान 7 फरवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रदेश में फिर से शुरू किए जाएंगे।
स्कूलों में इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन:
माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है।
सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें और इसे पूरे समय पहने रहें।
नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइजेशन
छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना।
छात्रावासों में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना होगा।
बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना।
स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
अलग अलग क्लासेज के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग
जिन ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं करेंगे, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो।
पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Feb 2022, 8:58 AM