कोरोना केस में गिरावट, लेकिन मौतों में इजाफा, 24 में 2 लाख 55 हजार से ज्यादा नए केस, 614 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए और 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि, नए मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए हैं। वही 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia