चक्रवात ‘दाना’: पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल की स्थानीय ट्रेन सेवाएं निरस्त, इतने घंटे तक रहेगा परिचालन बंद

सियालदह स्टेशन से बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक किसी स्थानीय ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

 पूर्वी रेलवे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर सियालदह स्टेशन से बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक किसी स्थानीय ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के छह जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, कोलकाता और हावड़ा को सेवाएं देने वाले सियालदह मंडल में ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है जिस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवात के आने पर 24 और 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

पूर्वी रेलवे (ईआर) के अधिकारी ने कहा, ‘‘24 अक्टूबर को रात आठ बजे से सियालदह स्टेशन से कोई भी स्थानीय ट्रेन नहीं चलाई जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिस समय चक्रवात आने की आशंका है, उस दौरान कोई भी ट्रेन स्टेशन से दूर ना रहे।’’

उन्होंने कहा कि सियालदह संभाग में लोकल ट्रेन सेवाएं 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक निलंबित रहेंगी। अधिकारी ने कहा कि हसनाबाद और नामखाना स्टेशनों से आखिरी ट्रेन (जो क्रमशः उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय क्षेत्रों के करीब हैं) 24 अक्टूबर को शाम सात बजे तक सियालदह की ओर प्रस्थान करेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चक्रवात के मद्देनजर उसके क्षेत्र से चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी रेलवे ने भी मंगलवार को अपने क्षेत्र से गुजरने वाली करीब 198 ट्रेन रद्द कर दी थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia