Amphan Cyclone LIVE: अम्फान ने बंगाल के उत्तर 24 परगना में दिखाया कहर, 2 की मौत, 2 गंभीर, 5500 घर तबाह
पश्चिम बंगाल के तटीय जिले उत्तर 24 परगना में चक्रवातीतूफान अम्फान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शाम 7 बजेतक तूफान से 2 लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले में5500 घर भी तबाह हुए हैं।
बंगाल के तटीय जिलों से एनडीआरएफ की 19 टीमों ने 5 लाख लोगों को बचाकर निकाला
अम्फान के कहर से हावड़ा में एक स्कूल का छत हवा में उड़ा, देखें वीडियो
वीडियो में देखें, कैसे अम्फान ने हावड़ा ब्रिज पर लगे पुलिस बैरिकेडिंग को तबाह किया
अम्फान के कहर से कोलकाता के कई इलाकों में बिजली गुल, तेज आंधी के साथ बारिश जारी
ओडिशा में बेहद खतरनाक रूप में गुजरा अम्फान, अब कमजोर पड़ेगा और कल तक शांत हो जाएगा
ओडिशा में मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अम्फान तूफान एक बेहद खतरनाक रूप लिए हुए पार हुआ है। इसकी गति 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक रही। अब यह पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 35 किमी उत्तर पूर्व में और कोलकाता से 70 किमी दक्षिण में स्थित है। उन्होंने कहा कि अब यह तूफान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा और फिर कल से शांत होने लगेगा।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में अम्फान का कहर, 2 की मौत, 2 गंभीर, 5500 घर तबाह
पश्चिम बंगाल के तटीय जिले उत्तर 24 परगना में चक्रवाती तूफान अम्फान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शाम 7 बजे तक तूफान से 2 लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले में 5500 घर भी तबाह हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा अम्फान तूफान, कोलकाता में कई जगह पेड़ और दीवारें गिरीं
पश्चिम बंगाल और ओडिशा बॉर्डर पर उखड़े पेडों और बिजली के खंभों को ठीक करते NDRF के जवान
ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान का कहर, 2 लोगों की मौत
ओडिशा के तटीय जिलों में चक्रवाती तूफान अम्फान ने बुधवार शाम होने से पहले तबाही मचानी शुरू कर दी है। चक्रवात के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली व दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है।सरकार को चक्रवात के कारण भद्रक और केंद्रापाड़ा जिलों से दो मौतों की खबर मिली है।
#Amphan 2:30 बजे लैंडफॉल करना शुरू किया था, 7:30-8बजे तक खत्म होने का अनुमान
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में #CycloneAmphan के लैंडफॉल करने के बाद तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
अम्फान चक्रवात का कहर जारी, ओडिशा में 2 लोगों की मौत
ओडिशा के तटीय जिलों में चक्रवाती तूफान अम्फान ने बुधवार शाम होने से पहले तबाही मचानी शुरू कर दी है। चक्रवात के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली व दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सरकार को चक्रवात के कारण भद्रक और केंद्रापाड़ा जिलों से दो मौतों की खबर मिली है।
चक्रवाती तूफान अम्फान इस समय सुंदरबन के पास पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से गुजर रहा है: भारतीय मौसम विज्ञान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान इस समय सुंदरबन के पास पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से गुजर रहा है और शाम तक कोलकाता के पास पहुंच जाएगा।
पश्चिम बंगाल, साउथ 24 परगना के बक्खाली गांव में #अम्फान का प्रकोप जारी
पश्चिम बंगाल, साउथ 24 परगना के बक्खाली गांव में #अम्फान का प्रकोप जारी। हवा की तेज रफ्तार के साथ भारी बारिश की वजह से चक्रवात तीव्र रूप ले रहा है।
देखें, पश्चिम बंगाल के दीघा और हटिया के बीच अम्फान चक्रवात की लैंडिंग, मची तबाही।
बंगाल में चक्रवात अम्फान का लैंडफाल शुरू
पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात का लैंडफाल शुरू हो गया है। पूरी तरह से लैंडफाल होने में दो से तीन घंटे का समय लगेगा। बंगाल और ओडिशा में NDRF की 41 टीमें तैनात हैं। सेना और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
'बंगाल के नॉर्थ 24 परगना और ईस्ट मिदनापुर जिलों में सबसे ज्यादा होगी अम्फान की रफ्तार'
मौसम विभाग के डीजी ने बताया, “हवा की सबसे ज्यादा रफ्तार साउथ और नॉर्थ 24 परगना और ईस्ट मिदनापुर जिलों में होगी। रफ्तार 155-165 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है। यह रफ्तार लैंडफॉल प्रक्रिया के साथ बढ़नी शुरू हो चुकी है। चक्रवात के कारण भारी संख्या में पेड़ उखडेंगे। कच्चे, मिट्टी, घास फूस और टिन के घरों को भारी नुकसान पहुंचेगा।”
ओडिशा में तेज हवाओं के साथ हो रही है भारी बारिश, कई जगहों पर उखड़े पेड़
200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान
कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की संभावना है। चक्रवात के तट से टकराने के दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान है।
अम्फान चक्रवात के लैंडफॉल का सिलसिला शुरू: NDRF के डीजी
एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है। चक्रवात के बाद असल में एनडीआरएफ का काम शुरू होगा। काम और बढ़ने वाला है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया, “सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है। हमारे पास अत्याधुनकि पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं। दोनों राज्यों में 41 टीमें तैनात हैं। बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं, जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है।”
कुछ ही देर में दीघा तट से टकराएगा ‘अम्फान’, बंगाल-ओडिशा में तैनात NDRF की 41 टीमें अलर्ट
अम्फान चक्रवात कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराएगा अम्फान चक्रवात। बंगाल और ओडिशा में NDRF की 41 टीमें तैनात हैं। सेना और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
पश्चिम बंगाल: दीघा में तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हो रही है
पश्चिम बंगाल: ग्रामीणों और पशुओं को शेल्टर में पहुंचाया जा रहा
पश्चिम बंगाल के जोगेशगंज, उत्तर 24 परगना में ग्रामीणों और पशुओं को आश्रय स्थल में पहुंचाया जा रहा है। चक्रवात अम्फान आज शाम को लैंडफॉल करेगा।
सुबह 11.30 बजे अम्फान चक्रवात बंगाल के दीघा से दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में करीब 125 किलोमीटर दूर था: मौसम विभाग
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे चक्रवात अम्फान पश्चिम बंगाल के दीघा से दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में करीब 125 किलोमीटर दूर था। दीघा और हटिया द्वीप समूह के बीच शाम तक चक्रवात लैंडफॉल करेगा।
ओडिशा: भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश
ओडिशा: पारादीप में 102 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, कई जगहों पर उखड़े पेड़
लैंडफॉल किस गति से होगा ये चिंता का विषय: एनडीआरएफ डीजी
एनडीआरएफ डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि चिंता का विषय यह है कि लैंडफॉल किस गति से होगा। दोनों राज्यों में कुल 41 टीमें तैनात की गई हैं। 20 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं और 19 पश्चिम बंगाल में, 2 टीमें स्टैंडबाय पर हैं।
ओडिशा सरकार के मुताबिक करीब 1.5लाख लोगों को निकाला गया है: एनडीआरएफ डीजी
एनडीआरएफ डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि ओडिशा सरकार के मुताबिक करीब 1.5लाख लोगों को निकाला गया है। बालासोर, भद्रक ज़िले ज़्यादा प्रभावित होंगे,वहां से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। बंगाल सरकार के मुताबिक 3.30 लाख लोगों को निकाला गया है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है।
सुपर साइक्लोन अम्फान इस समय पश्चिम बंगाल के दीघा से 177 किमी दक्षिण-पूर्व में है: आईएमडी कोलकाता
आईएमडी कोलकाता के उपनिदेशक ने कहा कि सुपर साइक्लोन अम्फान इस समय पश्चिम बंगाल के दीघा से 177 किमी दक्षिण-पूर्व में है। लैंडफॉल के बाद, यह उत्तर पूर्व में कोलकाता की तरफ बढ़ेगा। क्रॉसिंग तटीय इलाकों को पार करते समय हवा की गति लगभग 155-165 किमी प्रति घंटा होगी।
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 10:30 बजे पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व में थाः IMD
भारतीय नौसेना ने कहा- ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जेमिनी बोट और मेडिकल टीम के साथ 20 बचाव दलों को तैयार रखा गया है
भारतीय नौसेना ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जेमिनी बोट और मेडिकल टीम के साथ 20 बचाव दलों को तैयार रखा गया है। नौसेना के एयरक्राफ्ट नौसेना स्टेशनों विशाखापतनम में आईएनएस डेगा और अराकोणम में आईएनएस राजाली राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार हैं।
ओडिशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है
ओडिशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है, चक्रवात अम्फान से आज लैंडफॉल होने की आशंका है।
भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को स्टैंड बाई पर रखा गया
चक्रवात अम्फान को देखते हुए भारतीय तटरक्षक जहाजों और विमानों को खोज और बचाव और राहत प्रयासों की तैनाती के लिए स्टैंड बाई पर रखा गया है।
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं
चक्रवात अम्फान की दस्तक से पहले ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात आज शाम पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफॉल कर सकता है।
अम्फान चक्रवात पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है: विशेष राहत आयुक्त पीके जेना
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया, “अम्फान चक्रवात पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है और यह 18-19 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 1 घंटे पहले पारादीप में 102 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी। आज शाम को पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफॉल की आशंका है। अगले 6 से 8 घंटे महत्वपूर्ण हैं।”
राहत आयुक्त ने कहा, “अब तक हम 1,37,000 से ज्यादा लोगों को शिफ्ट कर चुके हैं और अभी भी बालेश्वर और मयूरभंज जिलों में निकासी अभियान चलाया जा रहा हैं। बारिश और हवा को देखते हुए लोग खुद से हमारे शेल्टर में आ रहे हैं।”
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज हवाएं चल रही हैं
सावधान, अम्फान मचा सकता है कोहराम! चक्रवात अपने केंद्र में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा आगे
मौसम विभाग के अनुसार, अम्फान चक्रवात की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। चक्रवात अपने केंद्र में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
बंगाल: ‘अम्फान’ की दस्तक से पहले पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड
ओडिशा: 13 संवेदनशील जिलों से 1 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
ओडिशा के 13 संवेदनशील जिलों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा गया है। चक्रवात अम्फन बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है।
ओडिशा के चांदीपुर में चल रही हैं तेज हवाएं
ओडिशा के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य में 1704 कैम्प बनाए गए हैं।
बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, पारादीप से करीब 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 'अम्फान' आज सुबह 6:30 बजे केंद्रित था
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चक्रवात अम्फान आज सुबह 6:30 बजे भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित था।
आज दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास चक्रवात ओडिशा के तट से टकराएगा
मौसम विभाग का अनुमान के मुताबिक, आज दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास चक्रवात ओडिशा के तट से टकराएगा।
‘अम्फान’ का असर, ओडिशा के चांदीपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश, भूस्खलन की आशंका
अम्फान चक्रवात के आज पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की संभावना है। इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की भी आशंका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia