लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, आयोग ने लांच किया सी-विजल एप, जानें क्या है खासियत
चुनाव आयोग ने इस बार सी-विजिल मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए देशभर के मतदाता चुनावी क्षेत्र में हो रही किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों की शिकायत कर सकते हैं। ऐसा दावा किया गया है कि शिकायत करने के बाद मात्र 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी या शिकायत को दर्ज करवाने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने सी-विजिल नाम से मोबाइल एप लांच किया है। इस एप के जरिए लोग आचार संहिता के उल्लंघन होने पर उसकी जानकारी फोटो और वीडियो के मध्यम से चुनाव अधिकारियों को भेज सकेंगे। इस एप के लांच के दौरान दावा किया गया है कि शिकायत मिलने के बाद 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तहत छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में किया जा चुका है।
चलिए जानते इस ऐप के बारे में और कैसे करेंगे उपयोग?
- इस एप को भारतीय चुनाव आयोग ने लॉन्च किया है।
- इस एप का नाम cVIGIL (सी-विजिल) है।
- सी-विजिल एप को एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सी-विजिल एप में मोबाइल नंबर के साथ कुछ जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सी-विजिल ऐप से आप सीधे तौर पर अपने फोन का कैमरा ओपन कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और फोटो क्लिक कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से अपनी लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं।
- लोकेशन की जानकारी साझा करते पता चल जाएगा कौन-सी जगह पर चुनाव को लेकर गड़बड़ी हो रही है।
- इस ऐप में यह भी दिखेगा कि कुल कितने शिकायतें की गई हैं उनमें से कितनी शिकायतों पर कार्रवाई हुई है और कितनी फेल हुई हैं।
- सी-विजिल ऐप में यह भी पता चलेगा कि आपकी शिकायत की जांच का काम किसे सौंपा गया है।
- आचार संहिता के दौरान नेताओं की तरफ से किसी भी तरह के कोई गैरकानूनी दस्तावेज बांटने, भ्रष्टाचार और विवादित बयानों की शिकायत इस ऐप के जरिए कर सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Mobile App
- चुनाव आयोग
- लोकसभा चुनाव 2019
- Lok Sabha election 2019
- Election Commission of India
- मोबाइल ऐप
- सी-विजिल
- C VIGIL