CRPF के अधिकारी ने ओडिशा कैंप में खुद को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की आत्महत्या की जांच
बिहार के रहने वाले सुनील कुमार पिछले कुछ महीनों से रायगड़ा के सीआरपीएफ कैंप में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद रायगड़ा एसपी विवेकानंद शर्मा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक शिविर में अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, सूत्रों ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान सहायक कमांडेंट सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो रायगड़ा शहर में सीआरपीएफ की चौथी बटालियन के मुख्यालय में तैनात हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के रहने वाले सुनील कुमार पिछले कुछ महीनों से रायगड़ा के सीआरपीएफ कैंप में रह रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर अपने कार्यालय के बाथरूम में अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद रायगड़ा एसपी विवेकानंद शर्मा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Apr 2023, 6:07 PM