सीपीआई के कद्दावर नेता अतुल अंजान नहीं रहे, लखनऊ में ली आखिरी सांस, काफी समय से चल रहे थे बीमार
अतुल अंजान सीपीआई के कद्दवर नेता थे। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 में राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी। वह वामपंथी राजनीति के बड़े चेहरों में से एक थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का निधन हो गया है। शुक्रवार सुबह लखनऊ में उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। करीब एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पतालव वह भर्ती थे।
अतुल अंजान सीपीआई के कद्दवर नेता थे। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 में राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी। वह वामपंथी राजनीति के बड़े चेहरों में से एक थे।
अतुल कुमार अंजान जब 20 साल के थे तब वह नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने लगातार चार बार लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष पद चुनाव भी जीता। वह विश्वविद्यालय के दिनों के दौरान ही वामपंथी पार्टी में शामिल हो गए।
अतुल कुमार अंजानउत्तर प्रदेश के मशहूर पुलिस-पीएसी विद्रोह के प्रमुख नेताओं में से एक थे। अंजान ने अपने राजनीतिक सफर के दौरान चार साल नौ महीने जेल में भी रहे। उनके पिता डॉ एपी सिंह एक अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी थे
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 May 2024, 9:11 AM