कल जेल से रिहा हो जाएंगी रिया चक्रवर्ती ? सेशन कोर्ट कल सुनाएगा फैसला, जानिए, किसने क्या दीं दलीलें

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक कल जेल से रिहा होगा? इसका फैसला मुंबई सेशन कोर्ट सुनाएगा। आज रिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को आज रात भी जेल में ही गुजारनी होगी। रिया और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर मुंबई सेशन कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। जमानत पर सुनवाई के दौरान रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उनकी क्लाइंट को फंसा रहा है। उन्होंने दलील दी कि एनसीबी ने पूछताछ के दौरान रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया था। उनका कहना था कि एनसीबी जब रिया से पूछताछ कर रही थी तो वहां कोई भी महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। सतीश मानेशिंदे ने दलील दी कि रिया ने जांच में सहयोग किया है और उनकी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी।

रिया की जमानत का विरोध करते हुए एनसीबी ने भी अपनी दलीलें रखीं। एनसीबी ने दावा किया है कि रिया से पूछताछ के दौरान प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। एनसीबी ने कहा कि रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस हैं। और, ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कई लोगों ने रिया से संपर्क की बात कबूली है।


गौरतलब है कि एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसी दिन कोर्ट में पेशी हुई थी, लेकिन निचली अदालत ने उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया गया था।

सूत्रों का कहना है कि उन्हें जेल की बैरक नंबर 1 में रखा गया है जो शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बैरक के बगल में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Sep 2020, 4:19 PM