कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार के पार, अब तक 718 लोगों की मौत, 24 घंटे में 1684 नए केस

देश के दूसरे हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर से 13, कोटा से 18, झालावाड़ और भरतपुर से 1-1 केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्य बढ़ गई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आकंड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 37 लोगों की मौत हो गई।

देश के दूसरे हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर से 13, कोटा से 18, झालावाड़ और भरतपुर से 1-1 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार हो गई है।

बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर भी बुरा हाल है। दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2376 है और अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1510 के पार पहुंच गई है। इस संक्रमण से 56 जिले प्रभावित हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 336, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, नोएडा में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 96, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 97, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 85, बरेली में 6, बुलंदशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 66, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 लोग संक्रमित हो गए हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में मासूम बच्चे भी कोरोना वायरस के शिकार बन रहे हैं। केरल के मलप्पुरम में कोरोना संक्रमण से चार महीने के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज सुबह कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पिछले 3 महीने से दिल से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहा था और उसे निमोनिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Apr 2020, 9:48 AM