देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे के भीतर 23 की मौत, 1007 नए केस, कुल मरीजों की संख्या 13 हजार के पार

देश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 23 लोगों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं। इनमें 11201 मामले सक्रिय हैं। 1749 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 23 लोगों की मौत हो गई।

उधर, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। इस बीच आज फिर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज बैठक होने वाली है। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे। इसके साथ ही साथ बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, गृह राज्य मंत्री नित्या नन्द राय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पृरी समेत कई और मंत्री शिरकत करेंगे।


ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की इस खास बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पहली बार इस बैठक में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कोरोना के साथ साथ सुरक्षा के मसले पर भी आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में चर्चा हो सकती है ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia