कोरोना: देश में 24 घंटे में साढ़े दस हजार से ज्यादा नए केस मिले, 38 की मौत, 1 दिन में 1 लाख तक आ सकते हैं मामले
कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में है। केरल में फिलहाल कोरोना के 19,714 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 6,087 मामले, दिल्ली में 4,976 मामले, हरियाणा में 4,362 सक्रिय केस हैं।
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,542 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। इसी दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से मारने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले किस राज्य में?
कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में है। केरल में फिलहाल कोरोना के 19,714 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 6,087 मामले, दिल्ली में 4,976 मामले, हरियाणा में 4,362 सक्रिय केस, उत्तर प्रदेश में 3,693 मामले, तमिलनाडु में 3330 मामले, छत्तीसगढ़ में 2,222 मामले और कर्नाटक में 1,904 सक्रिय केस हैं।
1 दिन में 1 लाख तक आ सकते हैं केस
स्वास्थ्य विषेशज्ञों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिल सकता है। संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर गिलाडा ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से हमें कोविड के और मामले मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मामले अब कई गुना बढ़ रहे हैं, मई के अंत तक संख्या एक दिन में एक लाख तक जा सकती है, (लेकिन) तब भी मैं इसे लहर नहीं कहूंगा।
डॉ. गिलाडा ने कहा कि हमें बहुत अधिक निगरानी करने की जरूरत है और समय-समय पर उतार-चढ़ाव को कम करना है। यह उस स्थानिकता का हिस्सा है, जिसमें हम पहले से ही हैं। चूंकि पिछले 16 महीनों में कोई नया संस्करण नहीं है, हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है कि वहां एक बड़ी लहर होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia