कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच ईरान में फंसे 58 भारतीयों को लाया गया भारत, हिंडन एयरबेस पर उतरा विमान
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को श्रीनगर का दौरा किया था। कोरोना वायरस से जूझ रहे ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ईरान के तेहरान से 58 भारतीयों का पहला जत्था उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर विमान से उतर गया है। भारतीय वायुसेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर सभी को लाया गया है। यह सभी लोग धार्मिक यात्रा पर ईरान गए थे। इस बीच कोरोना वायरस का ईरान में प्रकोप बढ़ गया। कोरोना वायरस से पूरे ईरान में दहशत फैल गई। ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तभी से केंद्र सरकार जुट गई थी। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद निगरानी में रखा जाएगा। पूरी तरह से जांच के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को श्रीनगर का दौरा किया था। कोरोना वायरस से जूझ रहे ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
विदेश मंत्री ने बताया था कि सरकार पहले तीर्थयात्रियों को निकालने की प्रक्रिया में है, जो आमतौर पर उम्रदराज होने की वजह से वह कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील भी हैं। उन्होंने कहा था कि तीर्थयात्रियों को वापस लाने के बाद जल्द ही छात्रों को निकाल की प्रक्रिया शुरू किया जाएगी और छात्रों को जल्द से जल्द इरान से भारत लाया जाएगा।
चीन में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस ने ईरान और इटली जैसे दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। ईरान में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में हैं।
इटली में भी कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इटली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,900 मामले सामने आए हैं। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 463 हो गई है। इटली के हेल्थ अथॉरिटी ने इस बात की पुष्टि की है। इटली के सैलानी भारत में कोरोना वायरस पाजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। उनका इलाज जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Coronavirus
- कोरोना वायरस
- Coronavirus in India
- भारत में कोरोना वायरस
- केरल में कोरोना वायरस
- Croronavirus in Italy
- इटली में कोरोना वायरस
- Coronavirus in Iran