देश में कोरोना ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में करीब 10 हजार नए केस आए सामने, 287 लोगों की मौत
देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,46,628 हो गई है। इनमें 1,20,406 सक्रिय केस हैं और 1,19,293 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 9,971 नए केस सामने आए हैं और 287 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,46,628 हो गई है। इनमें 1,20,406 सक्रिय केस हैं और 1,19,293 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 82,968 के सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 42,609 मामले सक्रिय हैं। अब तक 37,390 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 2,969 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 30,172 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 13,523 सक्रिय केस हैं और 16,395 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कोरोना के 27,654 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 16,229 मामले सक्रिय हैं और 10,664 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 761 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 19,617 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 5,074 मामले सक्रिय हैं और 13,324 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 1,219 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में अब तक कोरोना के 10,337 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 2,605 केस सक्रिय हैं और 7,501 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 231 लोगों की जान जा चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia