हरियाणा: लॉकडाउन के बीच दिल्ली से पैदल गांव जा रहे मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा, वाहन ने 8 को कुचला, 4 की मौत

लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। वे सरकार की अपील के बावजूद शहरों में रुक नहीं रहे हैं। कोरोना की महामारी में रोजी-रोटी छिन जाने के बाद मजदूर, मजबूरन अपने गांवों की ओर कूच कर रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली जैसे शहर सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर अपने गांव निकले मजदूरों का पैदल मार्च जारी है। भूखे प्यासे मजदूरों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा के नूंह से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है।

एक्सप्रेसवे पर पैदल जा रहे आठ लोगों को रविवार सुबह एक वाहन ने कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। चारों घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर दिल्ली से अपने गांव जाने के लिए पैदल निकले थे।

लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। वे सरकार की अपील के बावजूद शहरों में रुक नहीं रहे हैं। कोरोना की महामारी में रोजी-रोटी छिन जाने के बाद मजदूर, मजबूरन अपने गांवों की ओर कूच कर रहे हैं।

ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि देश के दूसरे शहरों का भी यही हाल है। रविवार को भी इसी तरह का हदसा हैदराबाद में हुआ था। कर्नाटक के बाहरी इलाके में मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ। यह ट्रक मजदूरों को कर्नाटक के गांवों में ले जा रहा था। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में ट्रक का ड्राइवर और एक लड़की भी शामिल थे। जबकि पांच लोगों की मौत सरकारी अस्पताल उस्मानिया में हुई। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia