देश में कोरोना ने पकड़ी डरावनी रफ्तार! 24 घंटे में 12,591 नए केस मिले, 29 मरीजों की गई जान
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में सामने आए हैं। यहां 3,117 केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 1,767, हरियाणा में 1,102 और महाराष्ट्र में 1100 नए केस मिले हैं।
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण ने डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 65,286 हो गई है। इसी दौरान कोरोना की चपेट में आने से 29 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में सामने आए हैं। यहां 3,117 केस मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 1,767, हरियाणा में 1,102 और महाराष्ट्र में 1100 नए केस मिले हैं। वहीं, देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी 5 फिसदी के ऊपर पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia