Corona Live: दिल्ली के GTB अस्पताल में 4 घंटे का ऑक्सीजन बचा, 500 मरीज हैं ऑक्सीजन पर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया है कि राजधानी के जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। अस्पताल में इस समय 500 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, लेकिन केवल 4 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है। उन्होंने केंद्र से गुहार लगाई है।
दिल्ली के GTB अस्पताल में 4 घंटे का ऑक्सीजन बचा, 500 मरीज हैं ऑक्सीजन पर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया है कि राजधानी के जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। अस्पताल में इस समय 500 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, लेकिन केवल 4 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है। उन्होंने केंद्र से गुहार लगाई है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1340 नए केस, 16 मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 2030 नए मामले, 8 लोगों की मौत
महाराष्ट्र: नागपुर में जिले में कोरोना के 6890 नए केस, बीते 24 घंटे मे 91 मरीजों की मौत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केंद्र से अनुरोध, दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए
कल रात 8 बजे के बाद मुख्यमंत्री लॉकडाउन के बारे में घोषणा करेंगे, वे स्वयं इसके बारे में निर्णय लेंगे, मंत्रीमंडल ने यह उन पर सौंपा है: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि गंभीर लॉकडाउन इस समय की जरूरत है। कैबिनेट में इस बात को आगे रखा गया था। कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है। बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे इसका ऐलान कर सकते हैं।
मुंबईः महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा, जल्द हो सकता है ऐलानः मंत्री असलम शेखन
केरल में कोरोना के 19577 नए मामले, बीते 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत
कांग्रेस का आरोप- नई वैक्सीन नीति से राज्यों के साथ-साथ गरीब और अमीर भारतीयों के बीच असमानता बढ़ेगी
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए चंडीगढ़ में एक दिन का लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के 3,012 नए केस, पिछले 24 घंटे में 27 की मौत
केंद्र से हाईकोर्ट का सवाल- उद्योगों द्वारा ऑक्सीजन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए 22 अप्रैल तक इंतजार क्यों?
हरियाणा में कोरोना के 45000 से ज्यादा पॉजिटिव केस: सीएम मनोहर लाल खट्टर
गुजरातः लॉकडाउन की जरुरत नहीं, 30 अप्रैल तक 10 हजार और बेड जोड़ लेंगेः CM विजय रुपाणी
कोरोना: दिल्ली के 6 अस्पतालों में तीन गुना तक बढ़ाई जा रही है बेड की संख्या
दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू व आक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए सभी एजेंसियों की मदद ली जा रही है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 2 ह़फ्तों में दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 3 गुना तक बढ़ाई गई है। 3 अप्रैल 2021 को दिल्ली में कोरोना बेड्स की संख्या 6071 थी जो 20 अप्रैल को 19101 है। दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में अभी 320 बेड्स मंजूर हैं, जिनकी संख्या 800 की जाएगी। अम्बेडकर नगर अस्पताल में बेड्स की क्षमता 200 से 600 की जाएगी। दीनदयाल अस्पताल में बेड्स 250 से बढ़ाकर 750 किए जाएंगे। आचार्य भिक्षु अस्पताल और डीआरडीओ के कोरोना सेंटर में 250-250 नए बेड्स शामिल किए जाएंगे। नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में बेड्स की संख्या 200 से 400 की जाएगी।
एलर्जी के साथ अधिक जोखिम वाले लोग सुरक्षित रूप से ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन : स्टडी
कोविड-19 वैक्सीन से गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रियाएं बहुत ही कम रहती हैं। एक स्टडी के अनुसार, एलर्जी के साथ उच्च जोखिम वाले लोग सुरक्षित रूप से टीकाकरण करा सकते हैं। यह स्टडी 65 हजार लोगों के बीच की गई है। खाद्य पदार्थ, ओरल ड्रग्स, लेटेक्स, मधुमक्खी के डंक या विष से गंभीर एलर्जी वाले व्यक्ति सुरक्षित रूप से कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (एमजीएच) में एलर्जी विशेषज्ञों के नेतृत्व किए की स्टडी में यह दावा किया गया है।
कोरोना से मृत्यु दर कम हो रही, सुविधाएं बढ़ा रहेः डॉक्टर हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि आज सुबह तक 12,71,00,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। मृत्यु दर 1.18% है जो लगातार कम हो रही है। परसो देश में 1.93% लोग ICU बेड पर थे तो आज 1.75% हैं। परसो वेंटिलेटर पर 0.40% लोग थे आज भी इतने ही हैं।
कोरोना वायरस: असम सरकार नए दिशानिर्देश जारी किया है
गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जिला प्रशासन के साथ राज्य में कोरोना कि स्थिति पर समीक्षा बैठक की
मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं: पीएम मोदी
यूपीः महाराष्ट्र-दिल्ली से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पहुंचाएं घर, सीएम योगी ने दिए निर्देश
महाराष्ट्र: पनवेल के एक वृद्धाश्रम में 56 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटाइन किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय की तैयारियों और कोविड स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
मध्य प्रदेश: 15,000 रेमिडेसिवीर इंजेक्शन आज इंदौर पहुंचा
उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, सरकार ने किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया जाएगा। लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। सभी जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।“
तेलंगाना में कल कोरोना वायरस के 5,926 नए मामले सामने आए
किसानों को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे और कोरोना टेस्ट करवाएंगे: हरियाणा के मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “जो भी व्यक्ति हरियाणा में है उसकी चिंता करना मेरा कर्तव्य है। यहां बहुत बड़ी संख्या में किसान बैठे हुए हैं। हमने कल फैसला किया है कि हम इनका भी वैक्सीनेशन भी करेंगे और उनका कोरोना का टेस्ट भी करेंगे।”
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी है।
प्रवासी मजदूरों का उत्तर प्रदेश में अपने घर वापस लौटना जारी
दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रवासी मजदूरों का उत्तर प्रदेश में अपने घर वापस लौटना जारी है। एक व्यक्ति ने कहा, मैं दिल्ली से आ रहा हूं और गोरखपुर जा रहा हूं। वहां लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से हमारा काम छूट गया है।''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 1 बजे कोरोना की स्थिति पर बैठक करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में 3 सर्विस चीफ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सभी सचिव, डीआरडीओ के अध्यक्ष, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के डीजी हिस्सा लेंगे।
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में तेलंगाना सरकार, राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान
हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में तेलंगाना सरकार, राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलानदिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी
दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। दिल्ली में प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए आनंद विहार टर्मिनल पहुंच रहे हैं। एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, "पिछले लॉकडाउन में हम लोग यहां फंस गए थे इसलिए हम लोग अभी ही अपने घर जा रहे हैं। पिछले बार हम लोगों ने यहां बहुत परेशानी का सामना किया था।"
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी मजदूरों से नहीं छोड़ने की अपील की
दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट में उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा केस की सुनवाई करने वाले जज कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में अभी कुल 18,923 बेड हैं जिसमें 24,62 बेड खाली हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कल 23,686 कोरोना के मामले आए और पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी रहा। दिल्ली में अभी कुल 18,923 बेड हैं जिसमें 24,62 बेड खाली हैं। पिछले 10-12 दिन में 3 गुना बेड बढ़े हैं।”
भारत सरकार वैक्सीन वितरण में भेदभाव कर रही: राहुल गांधी
यूपी में बेकाबू कोरोना का कहर! दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का निधन
उत्तर प्रदेश में बेकाबू कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना से यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का निधन हो गया है। मिश्र लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से भी पीड़ित थे।
दिल्ली के सीएम ने जल्दी में लॉकडाउन लगाया: यूपी के मंत्री सिद्धार्थ सिंह
यूपी के मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा, “दिल्ली के सीएम ने जल्दी में लॉकडाउन लगाया जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। कल रात को हमने लॉकडाउन का प्रभाव गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर देखा। दिल्ली की बसों ने लोगों को बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया। यूपी के सीएम ने कल ही उन लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू किया।”
दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन से प्रवासी मजदूर खौफजदा, घर लौटने को हजारों मजदूर हैं मजबूर
दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन से प्रवासी मजदूर खौफजदा हैं। हजारों मजदूर फिर गांव लौटने को मजबूर हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।
दिल्ली: एनसीडीसी में जांच में कोरोना के दो ब्रिटेन स्ट्रेन और एक अन्य स्ट्रेन पाया गया
लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन में पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन में पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते दिल्ली सरकार ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया है।
जम्मू-कश्मीर में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त
जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के वित्तीय आयुक्त ने कहा, “कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इसके लिए हमने टेस्टिंग बढ़ाई है। टेस्टिंग के लिए हमारे यहां 3 कोबास मशीन आ रही है।जितने भी यात्री बाहर से यहां आते हैं हम उनका टेस्ट करते हैं। हमारे यहां वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।”
कोरोना के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख, रक्षा सचिव और डीआरडीओ प्रमुख से बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख, रक्षा सचिव और डीआरडीओ प्रमुख से बात की और उन्हें कोरोना वायरस संकट के दौरान नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं मुहैया कराने के लिए कहा है।
देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक लागू किया है।
देश में बेकाबू कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 2,59,170 नए केस, 1761 लोगों की गई जान
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं और 1761 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। स्टेशन के अधीक्षक ने बताया, "जो यात्री बाहर से आ रहे हैं उनका RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है। सामाजिक दूरी के लिए जो गोले बनाएं गए थे उसे फिर से पेंट किया गया है। सैनिटाइजेशन के लिए हेल्थ की टीम लगी हुई है।"
राहुल गांधी बोले- पलायन कर रहे प्रवासी मजूदरों के खाते में रुपये डाले केंद्र सरकार
शहरों से गांवों की ओर प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल गांधी ने कहा, “प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?”
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजूदरों की भीड़, लौट रहे घर
देशभर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच एक बार फिर प्रवासी मजूदरों का शहरों से पलायन शुरू हो गया है। दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांवों का रुख कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia