देश में कोरोना ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8392 नए केस, 230 मौतें, कुल संक्रमित 1 लाख 90 हजार के पार
देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है। इनमें 93,322 केस सक्रिय हैं और 91,819 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना से देश में 5394 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 8392 केस सामने आए हैं और 230 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है। इनमें 93,322 केस सक्रिय हैं और 91,819 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना वायरस से देश में 5394 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 67,655 के सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 36,040 मामले सक्रिय हैं। अब तक 29,329 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 2,286 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 22,333 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 9,400 सक्रिय केस हैं और 12,757 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कोरोना के 19,844 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 10,893 मामले सक्रिय हैं और 8,478 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 473 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 16,794 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 5,837 मामले सक्रिय हैं और 9,919 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 1,038 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8980 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 198 हो गई है। यह जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Corona Virus
- Coronavirus
- कोरोना वायरस
- Corona Virus in India
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस से मौत
- Coronavirus cases in India
- Corona Virus Death
- कोरोना वायरस के मामले